कंगना रनौत ने बताई अपने जन्मदिन की सही तारीख, विकिपीडिया पर भड़कीं
क्या है खबर?
कंगना रनौत अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं।
अब अभिनेत्री फिर से एक बयान जारी कर विकिपीडिया पर खूब भड़की हैं।
उन्होंने विकिपीडिया पर गलत जानकारी देने पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया है।
कंगना ने कहा कि विकिपीडिया पर वामपंथियों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों को जन्मदिन की सही तारीख भी बताई है।
पोस्ट
कंगना ने कही ये बात
कंगना ने लिखा, 'विकिपीडिया पर वामपंथियों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। मेरे बारे में ज्यादातर जानकारी गलत हैं। हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से गलत ही रहता है। कई रेडियो चैनल, फैन क्लब और शुभचिंतक मुझे 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां भेजना शुरू कर देते हैं, लेकिन मैं अपना जन्मदिन 23 मार्च को मनाती हूं। कृपया विकिपीडिया पर न जाएं यह पूरी तरह से गलत है और वहां भ्रामक जानकारी है।'