राजनीति में आने के बाद कंगना रनौत का फिल्मी करियर हुआ प्रभावित, बोलीं- सांसद होना चुनौतीपूर्ण
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, वहीं फिल्म का ट्रेलर कल (14 अगस्त) रिलीज होगा।
फिल्मों के अलावा कगंना राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं, जिसके चलते उनका फिल्मी करियर काफी प्रभावित हो रहा है।
कंगना ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
बयान
मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं पा रही हूं- कंगना
वैरायटी के साथ बातचीत में कंगना ने कहा, "सांसद होना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है। खासकर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ आई है, इसलिए मैं हर जगह मौजूद हूं। मेरा फिल्मी करियर प्रभावित हो रहा है। मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं पा रही हूं। मैं संसद के शीतकालीन सत्र का इंतजार कर रही हूं, ताकि मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करूं।"
हाल ही में कंगना को नियमित रूप से संसद सत्र में भाग लेते हुए देखा गया।
इमरजेंसी
'इमरजेंसी' के बारे में जान लीजिए
फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है।
इस फिल्म की कहानी खुद कंगना ने लिखी है, वहीं फिल्म का निर्माण वह रेणु पिट्टी के साथ मिलकर कर रही हैं।