
लॉकडाउन के कारण 'थलाइवी' के मेकर्स उठा रहे हैं भारी नुकसान, तोड़ना पड़ सकता है सेट
क्या है खबर?
लॉकडाउन की वजह से जहां एक ओर देशभर के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है।
बिजनेस क्षेत्र भी काफी प्रभावित हो चुके हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट भी रुक चुकी है।
ऐसे में मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
हाल ही में रिपोर्ट्स आई है कि कंगना रनौत की 'थलाइवी' को लॉकडाउन की वजह से पांच करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
रिपोर्ट्स
एक दिन भी नहीं कर पाए सेट पर शूट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'थलाइवी' के मेकर्स ने 45 दिनों के शूट के लिए हैदराबाद में संसद भवन का सेट बनाया था।
अब लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक जाने के बावजूद मेकर्स को इस सेट का किराया और मेंटनेंस का खर्चा उठाना पड़ रहा है।
इस सेट को जबसे बनाया गया है टीम एक दिन भी यहां शूट नहीं कर पाई है। इस कारण मेकर्स को ज्यादा नुकसान हुआ है।
नुकसान
मेकर्स को सताया बारीश का डर
बता दें कि मेकर्स ने हैदराबाद के अलावा चेन्नई में भी एक सेट तैयार करवाया हुआ है। लॉकडाउन होने के वजह से वह यहां भी एक दिन भी शूट नहीं कर पाए हैं।
अब मेकर्स चाहते हैं कि बारीश होने से पहले वह आउटडोर शूट का काम खत्म कर लें, क्योंकि बारीश की वजह से पूरा सेट खराब हो जाएगा और उन्हें दोबारा से इसे बनवाना पड़ेगा।
इससे उनका खर्चा डबल हो जाएगा और समय भी ज्यादा लगेगा।
रिलीज
इस दिन रिलीज होने वाली थी फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म में कंगना रनौत को जयललिलता का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है।
ए एल विजय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली, भोजपुरी, इंग्लिश और मराठी जैसी कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
पहले यह फिल्म इसी साल 26 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।
अन्य फिल्म
भंसाली ने भी नुकसान की वजह से तोड़ा सेट
इससे पहले खबर आई थी कि संजय लीला भंसाली ने भी अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बनाए गए सेट को तोड़ने का फैसला किया था।
उन्होंने 1960 के दशक के कमाठीपुरा को दर्शाते हुए सेट तैयार करवाया था।
काफी समय से उनका सेट खाली पड़ा था। लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार हर महीने बनाने और मेंटनेंस का किराया देना पड़ रहा था। जबकि बारिश में उन्हें भी इसके खराब होने का डर सता रहा था।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं कंगना
कंगना के फिल्म करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पंगा' में देखा गया था।
वह इन दिनों वह 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'धाकड़' और 'तेजस' में भी देखा जाने वाला है।
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 'धाकड़' पहले इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब इसे भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है।