Page Loader
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख टली, जानिए अब कब दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख टली

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख टली, जानिए अब कब दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

Oct 16, 2023
01:18 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसमें कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। ताजा खबर यह है कि 'इमरजेंसी' को 24 नवंबर की अपनी निर्धारित रिलीज की तारीख से स्थगित कर दिया गया है। इसका पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अभी खत्म नहीं हुआ है। कंगना ने खुद इस खबर की जानकारी साझा की है।

नोट

कंगना ने की महत्वपूर्ण घोषणा

कंगना ने लिखा, 'प्रिय मित्रों, मुझे एक घोषणा करनी है। 'इमरजेंसी' एक कलाकार के रूप में मेरे जीवन की सीख और कमाई है। 'इमरजेंसी' मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक व्यक्ति के रूप में मेरे मूल्यों की परीक्षा है। फिल्म के टीजर और पोस्टर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हम सभी को प्रोत्साहित किया है। मेरा दिल कृतज्ञता से भरा है और मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझसे 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं।'

इमरजेंसी 

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

कंगना ने 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख को टालते हुए आगे लिखा, 'मैंने 'इमरजेंसी' रिलीज की तारीख 24 नवंबर, 2023 घोषित की है, लेकिन मेरी बैक-टू-बैक रिलीज फिल्मों के कारण हमने 'इमरजेंसी' को अगले साल (2024) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। नई रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।' फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक ने भी हैं। कंगना 'इमरजेंसी' के अलावा 'तेजस' में भी नजर आएंगी।

ट्विटर पोस्ट

'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख टली