Page Loader
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख फिर टली, निर्माताओं ने वजह भी बताई
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख फिर टली

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख फिर टली, निर्माताओं ने वजह भी बताई

May 16, 2024
09:43 am

क्या है खबर?

कंगना रनौत फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मौजूदा वक्त में वह लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कंगना अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म की रिलीज तारीख कई बार टल चुकी है। अब इस फिल्म को अपनी निर्धारित रिलीज की तारीख से स्थगित कर दिया गया है।

नोट

देश की सेवा में लगी हुई हैं कंगना 

कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के मुताबिक, 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने लिखा, 'हमारी क्वीन कंगना रनौत को मिल रहे प्यार से हमारा दिल भर आया है। कंगना इस समय देश की सेवा में लगी हुई हैं और इसे ही वे प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसे में 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। हम वादा करते हैं कि नई रिलीज तारीख का एलान जल्द करेंगे। आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट