अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में कंगना रनौत ने कहा- 99 फीसदी मामलों में पुरुषों की गलती
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने बीते दिन पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी। उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो जारी अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है। इस मामले में देशभर में खूब चर्चा हो रही है। अब अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इंजीनियर अतुल की आत्महत्या मामले में एक विवादित बयान दिया है, जिसकी वजह से वह खूब ट्रोल हो रही हैं।
99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है- कंगना
कंगना ने कहा, "उनका वीडियो दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है, लेकिन जो इसमें साम्यवाद, समाजवाद और एक तरह से नारीवाद का कीड़ा है, वो दिक्कत वाली बात है।" उन्होंने आगे कहा, "एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते। 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं।"
कंगना को ट्रोल कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर कंगना के बयान को लेकर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। ज्यादातर लोग कंगना के इस बयान की निंदा कर रहे हैं और उन्हें ऐसी बयानबाजी करने पर ट्रोल कर रहे हैं।काम के मोर्चे पर बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है।