कंगना रनौत ने क्यों बेचा अपना मुंबई वाला दफ्तर? अभिनेत्री ने खुद बताई वजह
बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा के पाली हिल स्थित अपना दफ्तर 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है। दरअसल, कंगना ने 2017 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसे उन्होंने 2019 में 'मणिकर्णिका फिल्म्स' के लिए अपना दफ्तर बनाया। अब कंगना ने खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है कि उन्होंने अपना दफ्तर बेच दिया है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
संकट के समय आती हैं संपत्तियां- कंगना
हाल ही में न्यूज 18 के साथ बातचीत में कंगना ने कहा, "हां, मैंने अपना मुंबई वाला दफ्तर बेच दिया है। मेरी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने वाली थी। मैंने अपनी सारी निजी संपत्ति इस फिल्म पर लगा दी थी। जैसे कि आप लोग जानते हैं कि अभी तक मेरी यह फिल्म रिलीज नहीं हुई। वैसे भी संपत्तियां संकट के समय में ही तो काम आती हैं।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना ने यह प्रॉपटी 20 करोड़ रुपये में खरीदी थी।
फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में कंगना
पिछले काफी समय से कंगना अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने के मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। खबर है कि 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है। कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है।