Page Loader
पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत ने जताया शौक, लिखा- युवा अभिनेत्री को खोना दुखद
पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत ने जताया शौक

पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत ने जताया शौक, लिखा- युवा अभिनेत्री को खोना दुखद

Feb 02, 2024
02:47 pm

क्या है खबर?

पूनम पांडे हमारे बीच नहीं रहीं। 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से उनका निधन हो गया। पूनम के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की। अभिनेत्री के अचानक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबी है। अब कंगना रनौत ने पूनम के निधन पर शौक जताया है। उन्होंने लिखा, 'युवा अभिनेत्री को कैंसर से खोना बहुत दुखद है, ओम शांति।' पूनम को आखिरी बार 'लॉकअप' के पहले सीजन में देखा गया था, जिसे कंगना ने होस्ट किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट

आदिल

आदिल खान ने भी दी श्रद्धांजलि

राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान ने भी पूनम के निधन पर प्रतिक्रिया दी। इंडिया टूडे को उन्होंने बताया, "मैं आखिरी बार पूनम से एक पुरस्कार समारोह में मिला था, जहां हम दोनों ने एक पुरस्कार जीता था। 2 दिन पहले भी मैंने उन्हें एक वीडियो में देखा था। वह हमेशा इतनी खुश रहती थी कि कोई नहीं कह सकता कि वह कैंसर से लड़ रही होंगी। मैं उससे 4-5 बार मिला हूं। वह हमेशा बहुत खुशमिजाज रहती थी।"