
पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत ने जताया शौक, लिखा- युवा अभिनेत्री को खोना दुखद
क्या है खबर?
पूनम पांडे हमारे बीच नहीं रहीं। 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से उनका निधन हो गया।
पूनम के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की। अभिनेत्री के अचानक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबी है।
अब कंगना रनौत ने पूनम के निधन पर शौक जताया है। उन्होंने लिखा, 'युवा अभिनेत्री को कैंसर से खोना बहुत दुखद है, ओम शांति।'
पूनम को आखिरी बार 'लॉकअप' के पहले सीजन में देखा गया था, जिसे कंगना ने होस्ट किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Sad news: Indian model Poonam Pandey, who participated in Kangana Ranaut's reality show LockUp, has passed away at the age of 32. Cervical cancer has been cited as the reason for her untimely demise. Our heartfelt condolences to her family and loved ones 💔
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) February 2, 2024
Kangana Ranaut also… pic.twitter.com/NXzAomUNjW
आदिल
आदिल खान ने भी दी श्रद्धांजलि
राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान ने भी पूनम के निधन पर प्रतिक्रिया दी।
इंडिया टूडे को उन्होंने बताया, "मैं आखिरी बार पूनम से एक पुरस्कार समारोह में मिला था, जहां हम दोनों ने एक पुरस्कार जीता था। 2 दिन पहले भी मैंने उन्हें एक वीडियो में देखा था। वह हमेशा इतनी खुश रहती थी कि कोई नहीं कह सकता कि वह कैंसर से लड़ रही होंगी। मैं उससे 4-5 बार मिला हूं। वह हमेशा बहुत खुशमिजाज रहती थी।"