
'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले कंगना रनौत की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिख समुदाय के विरोध के बीच इस फिल्म की रिलीज टल गई है।
'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले अब कंगना की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'भारत भाग्य विधाता' है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान मनोज तपाड़िया ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
भारत भाग्य विधाता
कंगना ने की निर्माताओं से मुलाकात
यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट मिलकर बबीता आशिवाल और आदि शर्मा की पहली फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का निर्माण कर रहे हैं।
कंगना की यह फिल्म मजदूरों और कामकाजी वर्ग के जीवन पर आधारित है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में उन गुमनाम नायकों को उजागर किया जाएगा, जिनके प्रयास महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अक्सर पहचाने नहीं जाते।
निर्माताओं के साथ कंगना की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
KANGANA RANAUT TO STAR IN 'BHARAT BHHAGYA VIDDHAATA'... #KanganaRanaut will essay the central role in #BharatBhhagyaViddhaata... The film will showcase the remarkable stories of ordinary people and their extraordinary achievements.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2024
Directed and written by #ManojTapadia - whose… pic.twitter.com/puHtxckto9