LOADING...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- खामोशी से हमेशा शांति नहीं मिलती 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत (तस्वीर: इंस्टा/@kanganaranaut)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- खामोशी से हमेशा शांति नहीं मिलती 

Mar 06, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले लंबे वक्त से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों बने हुए हैं। अभिनेता की पूर्व पत्नी आलिया ने उनपर कई संगीन आरोप लगाए हैं। उनके तमाम आरापों के बाद आज (6 मार्च) नवाज ने पहली बार अपनी प्रतिकिया दी है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है। अब अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर नवाज के समर्थन में उतरी हैं।

कंगना

कंगना ने कही ये बात

कंगना ने नवाज के बयान पर प्रतिकिया देते हुए लिखा, 'चुप रहना हमें हमेशा शांति नहीं देता नवाज सर। आपके कई प्रशंसक और शुभचिंतक हैं जो कहानी के आपके पक्ष को जानना चाहते हैं।' बता दें, नवाज-आलिया के बीच के विवाद काफी समय से चल रहा है। इस साल जनवरी में अभिनेता की मां ने आलिया के खिलाफ घर में घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आलिया ने भी घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट