कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' सेंसर बोर्ड में क्यों अटकी? अभिनेत्री ने वीडियो साझा कर बताई सच्चाई
इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ-साथ उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। एक तरफ जहां प्रशंसक बेसब्री से फिल्म की राह देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सिख समुदाय लगातार इसका विरोध कर रहा है। खबरें आ रही थीं कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है, लेकिन कंगना ने एक्स पर एक वीडियो साझा कर यह खुलासा किया है कि उनकी इस फिल्म को बोर्ड ने अभी तक पास नहीं किया है।
कंगना के साथ बोर्ड के सदस्यों को भी मिल रही धमकी
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपना दुख बताया है। उन्होंने कहा कि 'इमरजेंसी' सेंसर बोर्ड में ही अटक गई है। कंगना बोलीं, "सोशल मीडिया पर ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन ये सच नहीं है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मुझे और सेंसर बोर्ड के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिल रही है।" इसके अलावा भी कंगना रनौत ने कई बातें कही है।
Twitter Post
भावुक हो गईं कंगना बोलीं- ये अविश्वसनीय है
कंगना भावुक होते हुए बोलीं, "फिल्म पास हो गई थी, लेकिन इसका सर्टिफिकेट रोक लिया गया है, क्योंकि धमकियां आ रही है, हम पर यह दवाब है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या ना दिखाएं, पंजाब में हुए उपद्रव को ना दिखाएं, मुझे नहीं पता कि क्या दिखाएं। हमें क्या दिखाना चाहिए? क्या इन दृश्यों के दौरान फिल्म को 'ब्लैकआउट' कर देना चाहिए? यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मुझे इस देश की वर्तमान सोच के लिए गहरा खेद है।"
किस बात को लेकर छिड़ा है विवाद?
शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 'इमरजेंसी' पर सिख समुदाय को हत्यारा दिखाने का आरोप लगाया है। यह फिल्म 1975 में देश में लगी इमरजेंसी और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक सिख द्वारा की गई हत्या को दिखाती है। विवाद तब उठा, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस बाबत सिख समुदाय कंगना और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेज चुकी है।
क्या तय तारीख पर रिलीज हो पाएगी 'इमरजेंसी'?
'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। हालांकि, फिलहाल 'इमरजेंसी' विवादों में फंस गई है। बोर्ड ने भी फिल्म को पास नहीं किया है। ऐसे में अब देखना ये है कि 'इमरजेंसी' अपनी तय तारीख पर ही सिनेमाघरों में दस्तक दे पाती है या नहीं।