कंगना ने संसद में 'इमरजेंसी' की शूटिंग को लेकर खबर को बताया फर्जी
अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स थीं कि अभिनेत्री ने संसद परिसर के अंदर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग के लिए अनुमति मांगी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंगना को शूटिंग करने की अनुमति नहीं मिली है। अब खुद कंगना ने संसद परिसर के अंदर 'इमरजेंसी' की शूटिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने कही ये बात
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा था, 'पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग को संसद भवन में शूट करने की अनुमति मिल चुकी है। 'इमरजेंसी' का छोटा सा हिस्सा जल्द ही संसद में शूट किया जाएगा।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, 'यह सच नहीं है। यह फर्जी खबर है।' बता दें, कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।