कंगना की 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज, इंदिरा गांधी के लुक में दिखीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
बीते दिनों फिल्म 'धाकड़' के लिए कंगना रनौत की खूब आलोचना हुई। हालांकि, 'धाकड़' की असफलता को पीछे छोड़ते हुए कंगना अपनी नई फिल्म पर जोर-शोर से काम कर रही हैं। कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग शुरू कर दी है।
गुरुवार को कंगना ने इस फिल्म का टीजर शेयर किया। इसी टीजर के साथ ही फिल्म से कंगना का पहला लुक सामने आया है।
कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में नजर आ रही हैं।
फिल्म
1975 के आपातकाल पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म 1975 में देश में लगे आपातकाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में आपातकाल में इंदिरा गांधी की भूमिका और उनके द्वारा लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा।
इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत कर रही हैं, वह इसे को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं। हाल ही में कंगना को दिल्ली में इस फिल्म के लिए लोकेशन ढूंढते देखा गया था।
फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। यह अगले रिलीज हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। इस दौरान नागरिकों के सभी अधिकार निलंबित हो गए थे, प्रेस पर सरकार की निगरानी थी और कई अफसरों, लेखकों और राजनीतिज्ञों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
टीजर
टीजर में दिखा कंगना का दमदार लुक
फिल्म के टीजर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की गई।
1 मिनट 21 सेकेंड के इस वीडियो में कंगना इंदिरा गांधी के रूप में नजर आ रही हैं। उनके सहायक उनके पास आते हैं और बताते हैं कि अमेरीका के राष्ट्रपति पूछ रहे हैं कि क्या वह उन्हें 'मैडम' कहकर संबोधित कर सकते हैं। इस पर इंदिरा जवाब देती हैं कि उनके ऑफिस में सब उन्हें 'सर' कहकर बुलाते हैं।
धाकड़
'धाकड़' ने फेरा था कंगना की उम्मीदों पर पानी
कंगना रनौत को अपनी पिछली फिल्म 'धाकड़' से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी।
यह फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना का ऐक्शन अवतार दिखाई दिया है। हालांकि, दर्शकों को यह पसंद नहीं आया और फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए जूझती दिखी।
करीब 100 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब दो करोड़ रुपये ही कमा सकी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'धाकड़' की असफलता के बाद चर्चा थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट को अपना ऑफिस बेचना पड़ा है। इन रिपोर्ट्स के जवाब में कंगना ने कहा था कि प्रोड्यूसर ने अपनी लागत कमा ली है और उनकी फिल्म नेगेटिव PR का शिकार हुई है।
आगामी फिल्में
ये हैं कंगना की आने वाली फिल्में
'धाकड़' की असफलता को पीछे छोड़ते हुए कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग कर रही हैं।
'तनु वेड्स मनु 3' बनने की भी चर्चा है। कंगना अनुराग बासु की फिल्म 'इमली' में भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज हो सकती है।
इनके अलावा कंगना अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सीता' में नजर आएंगी। इसमें वह सीता की भूमिका में नजर आएंगी।