कंगना रनौत ने की 'इमरजेंसी' की रिलीज टलने की पुष्टि, लिखा- प्रमाणपत्र की प्रतीक्षा कर रहे
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म आज यानी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने के मिलने के कारण इसकी रिलीज पर फिलहाल रोक लग गई है। अब कंगना ने खुद 'इमरजेंसी' की रिलीज टलने की पुष्टि की। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर एक नोट साझा कर प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी है।
आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद- कंगना
कंगना ने लिखा, 'भारी मन से मैं घोषणा कर रही हूं कि मेरी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' स्थगित कर दी गई है। हम अभी सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नई रिलीज तारीख की घोषण जल्द की जाएगी। आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।' बता दें शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 'इमरजेंसी' पर सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा है।
कंगना ने की पुष्टि
हाई कोर्ट में है मामला
'इमरजेंसी' की रिलीज पर संकट मंडराया हुआ है। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायक की है, जिस पर अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी। अदालत ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक निर्णय लेने को कहा है।