कंगना रनौत ने रामनाथ कोविंद को बताया भारत का पहला 'दलित राष्ट्रपति', फिर मांगी माफी
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, कंगना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्रकार सौरव द्विवेदी संग बातचीत करती नजर आ रही हैं।
द लल्लनटॉप को दिए एक इटरव्यू में कंगना ने जाति जनगणना के बारे में बात करते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भारत का पहला "दलित राष्ट्रपति" बताया।
वीडियो
मेरी गलत जानकारी के लिए माफी चाहती हूं- कंगना
बातचीत के दौरान जनगणना के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को भारत का पहला "दलित राष्ट्रपति" बताया।"
कंगना की गलती को सुधारते हुए सौरव ने कहा, "रामनाथ कोविंद दूसरे थे और पहले केआर नारायणन थे।"
इसके बाद कंगना ने अपनी गलती को स्वीकारा और माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं अपनी गलत जानकारी के लिए माफी चाहती हूं।"
कंगना का यह वीडियो कुछ लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Again a new Interview:-
— Braj shyam maurya (@brijshyam07) August 29, 2024
Kangana Ranaut is the lowest IQ Indian MP in the history of Indian Politics , she proves😂
Who all agree? pic.twitter.com/ouAuHp5hOC
जानकारी
ट्रोल हुईं कंगना
कंगना को अपने इस बयान की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने लिखा, 'कंगना भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे कम IQ वाली भारतीय सांसद हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'रहने दो कंगना दीदी आपसे नहीं हो रहा है ये सब।'