Page Loader
कंगना रनौत ने अपना आलीशान बंगला बेचकर खरीदा नया दफ्तर, जानिए कितने में हुआ सौदा
कंगना रनौत ने अंधेरी में खरीदा नया दफ्तर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने अपना आलीशान बंगला बेचकर खरीदा नया दफ्तर, जानिए कितने में हुआ सौदा

Aug 28, 2024
01:41 pm

क्या है खबर?

बीते कई दिनों से ये खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपना 40 करोड़ रुपये का बंगला बेच दिया है। अब खबर है कि कंगना ने अंधेरी में एक नया दफ्तर खरीद लिया है, जिसकी कीमत 1.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने अंधेरी में 'आर्क वन' नाम की एक बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर ऑफिस के लिए जगह खरीदी है।

नया दफ्तर

कंगना ने हाल ही में बेचा है अपना बंगला 

प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, कंगना का यह दफ्तर 407 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यह लेन-देन 23 अगस्त को हुआ था, जिसमें कंगना ने 9.37 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की पंजीकरण फीस चुकाई। फिलहाल कंगना की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि कंगना ने हाल ही में अपना 40 करोड़ रुपये का बंगला बेच दिया है, जो बांद्रा में स्थित है।

इमरजेंसी

इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना 

कंगना पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। इस फिल्म की कहानी खुद कंगना ने लिखी है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।