
15 साल में कितनी बदल गईं कंगना रनौत? वीडियो में दिखाया फिल्मी सफर
क्या है खबर?
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।
कंगना ने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने इस सफर को दर्शाया।
कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रशंसक उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इन 15 सालों में कंगना के भीतर क्या बदलाव आया, आइए जानते हैं।
जानकारी
जब काम शुरू किया, तब नाबालिग थीं कंगना
कंगना ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मेरी बहन ने मुझे यह वीडियो भेजा, जो कि एक फैन ने बनाया है। मैंने जब काम करना शुरू किया था, तब मैं नाबालिग थी। मेरी उम्र 16 साल थी।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने बहुत कुछ झेला है। बिना माता पिता की मदद और फिल्म इंडस्ट्री की सही समझ ना होने के बावजूद मैंने काम करने की ठानी। जिस समय स्कूल में पढ़ना और खेलना चाहिए था, मैं करियर के बारे में सोच रही थी।'
सराहना
मैं इस उम्र में भी फिर से नई शुरुआत कर सकती हूं- कंगना
कंगना ने लिखा, 'आज मुझे लगता है कि मैं 34 साल की उम्र में भी एक नई शुरुआत कर सकती हूं। एक बेहतर व सफल फिल्ममेकर बन सकती हूं क्योंकि मेरे पास वक्त है।'
उन्होंने लिखा, 'कृष्ण ने गीता में जो कहा है, उस पर मुझे पूरा भरोसा है कि जो भी चीज बुरी दिखती है, उसमें कुछ अच्छाई भी होती है और जो चीज ऊपर से अच्छी दिखती है, उसके मूल में कुछ ना कुछ जरूर बुरा होता है।'
भड़ास
कंगना ने फिर निकाला 'मूवी माफिया' पर गुस्साा
कंगना ने हाल ही में फिर 'मूवी माफिया' पर निशाना साधा। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'जब भी मैं अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करती हूं, मूवी माफिया के पप्पुओं की नींद उड़ जाती है। एक मूर्ख ने कहा कि 150 करोड़ का बिजनेस करने वाली 'मणिकर्णिका' फ्लॉप है।'
कंगना ने लिखा, 'उसने एक बच्चे को इतना टॉर्चर किया कि वह मरने पर मजबूर हो गया। वह दूसरों की जासूसी करता है। उसके नाम का अंदाजा लगाइए?'
धमकी
मैं आखिरी बार चेतावनी दे रहीं हूं पीछे हट जाओ- कंगना
कंगना ने लिखा, 'जिन्हें लगता है कि वे अपने एजेंडा के लिए दूसरों का इस्तेमाल करके सफल हो सकते हैं, वे इस धरती पर कूड़ा हैं। ये घटिया जीव एक कीड़े से भी बुरी जिंदगी जीते हैं।'
उन्होंने लिखा, 'अफवाहें हैं कि मेरे पास कोई काम नहीं है, मैं टैक्स भी नही भर सकती, मेरा करियर खत्म हो गया है। मैं खामोश बैठकर नहीं सहने वाली। मैं सभी को एक्सपोज कर दूंगी। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, पीछे हट जाओ।'
फिल्में
कंगना की ये फिल्में हैं कतार में
कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी।
रजनीश घई के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धाकड़' में कंगना जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। वह निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं।
कंगना कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' और फिल्म 'इमर्जेंसी' भी लेकर आ रही हैं।