Page Loader
फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी कंगना रनौत

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी कंगना रनौत

Jan 29, 2021
06:14 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका अदा करने के बाद कंगना रनौत अब भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में जल्द नजर आएंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर है। कंगना ने कहा कि अभी तक फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन यह फिल्म बायोपिक नहीं होगी। साथ ही यह भी पता चला है कि कई प्रमुख कलाकार कंगना के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

बयान

बायोपिक नहीं, बल्कि राजनीतिक होगी फिल्म

कंगना ने रक ट्वीट कोट करते हुए कहा, 'हम अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और स्क्रिप्ट अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं होगी, बल्कि एक राजनीतिक फिल्म होगी। इस फिल्म से वर्तमान भारत के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी।' उन्होंने आगे कहा कि कई प्रमुख अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा होंगे और निश्चित रूप से वह भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता की भूमिका निभाना चाहती हैं।

जानकारी

आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार को दिखाया जाएगा

यह फिल्म एक किताब पर आधारित होगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह फिल्म किस किताब पर आधारित होगी। कंगना ही इस फिल्म का निर्माण करेंगी, जिसमें आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार को फिल्माया जाएगा।

निर्देशन

साईं कबीर करेंगे फिल्म का निर्देशन

निर्देशक साईं कबीर इस फिल्म की पटकथा लिखेंगे और इस प्रोजोक्ट का निर्देशन भी करेंगे। इन्होंने 'रिवॉल्वर रानी' में भी कंगना के साथ काम किया था। इस फिल्म में संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई और लाल बहादुर शास्त्री जैसे प्रमुख हस्तियों को पर्दे पर दिखाया जाएगा। निर्देशक कबीर भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां कंगना वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म की पटकथा बनकर तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

कंगना ने ट्विटर पोस्ट के जरिए दी जानकारी

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कंगना

'धाकड़' के अलावा कंगना की फिल्म 'तेजस' भी आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं। कंगना 'तेजस' में एक फायटर पायलट की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'थलाइवी' में एक राजनीतिक किरदार को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखेंगी। हाल ही में खबर आई थी कि वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आएंगी।