'गैंगस्टर' के 15 साल पूरे होने पर कंगना रनौत ने शाहरुख खान से की अपनी तुलना
कंगना रनौत अपने अलग-अलग किरदारों और अदाकारी से फैंस को चौंकाती रही हैं। उनकी फिल्म 'गैंगस्टर' को 15 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के जरिए कंगना ने बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी तुलना शाहरुख खान से की। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
मुझे अंग्रेजी का एक शब्द तक नहीं आता था- कंगना
कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा, '15 साल पहले 'गैंगस्टर' आज ही के दिन रिलीज हुई थी। शाहरुख खान जी और मेरी कहानी अब तक की सफलता की सबसे बड़ी कहानियां हैं, लेकिन शाहरुख जी दिल्ली से थे, कॉन्वेंट से पढ़े हुए थे और उनके माता-पिता भी फिल्मों से जुड़े हुए थे।' उन्होंने लिखा, 'मुझे तो अंग्रेजी का एक भी शब्द नहीं आता था, ना ही कोई शिक्षा हुई थी। मैं हिमाचल प्रदेश के एक दूर-दराज गांव से आई थी।'
पिता-दादा ने बदतर कर दी थी जिंदगी- कंगना
कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कदम-कदम पर मेरे लिए लड़ाई थी, जिसकी शुरुआत मेरे अपने पिताजी और दादाजी से हुई थी, जिन्होंने मेरी जिंदगी दुश्वार कर दी थी। 15 साल बाद इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी हर दिन जिंदगी में अपनी अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ता है, लेकिन यह हकदार भी है। आप सबका शुक्रिया।' उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, तुम पहले भी बॉलीवुड की क्वीन थी और आज भी क्वीन ही हो।
यहां देखिए कंगना का ट्वीट
कंगना को 'गैंगस्टर' के लिए मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड
फिल्म 'गैंगस्टर' का निर्देशन अनुराग बासु ने किया था, जबकि फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट थे। अभिनेता इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा भी फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट का हिस्सा थे। फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी नजर आए थे। इस फिल्म में कंगना के शानदार अभिनय को खूब सराहा गया। नवोदित अभिनेत्री के रूप में उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया। 28 अप्रैल, 2006 को यह फिल्म दर्शकों के बीच आई थी।
कंगना की ये फिल्में हैं कतार में
काम के मोर्चे पर बात करें तो कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'धाकड़' और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना जल्द ही देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही है।