
कमल हासन की 'ठग लाइफ' समेत साउथ से आ रहीं इन 5 फिल्मों पर सबकी नजर
क्या है खबर?
कमल हासन फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में हैं, जाे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, क्योंकि इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें कमल जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर ने इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है।
आइए जानें आने वाले दिनों में साउथ की कौन-सी 5 बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
#1
'ठग लाइफ'
'ठग लाइफ' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है और जॉनर के हिसाब से कमल इसमें एक्शन करते नजर आएंगे। उनकी उम्र 70 साल है और वह इसमें अपने एक्शन भरे अंदाज से अपनी उम्र को भी मात देते दिखाई देंगे, जिसकी बानगी ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है।
मणिरत्नम इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं।
अली फजल, तृषा कृष्णन समेत कई बड़े चेहरे इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'ठग लाइफ' आगामी 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
#2
'कुली'
रजनीकांत की अगली बड़ी फिल्म को लेकर भी मामला पूरा सेट हो चुका है। फिल्म का नाम है 'कुली'। 'ठग लाइफ' की तरह ही इसे भी साल 2025 की सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक माना जा रहा है।
'कुली' का बजट 400 करोड़ रुपये है। इसमें आमिर खान का कैमियो है तो अक्किनेनी नागार्जुन जैसे सुपरस्टार भी हैं। रजनीकांत को 'कुली' के लिए 260-280 करोड़ रुपये फीस मिली है।
यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
#3
'कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1'
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी।
अब इसका प्रीक्वल इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रहा है। ऋषभ ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
500 से ज्यादा ट्रेन फाइटर्स, 3,000 लोगों की एक बड़ी कास्ट, अंतरराष्ट्रीय एक्शन निर्देशकों के साथ फिल्माए गए बेहतरीन एक्शन सीन फिल्म में देखने मिलने वाले हैं।
'कांतारा' का बजट जहां 16 करोड़ था, वहीं प्रीक्वल को 125 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
#4
'स्पिरिट'
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का उनके प्रशंसक दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं।
इसका निर्देशन 'एनिमल' वाले संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इसमें प्रभास एक दमदार पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'स्पिरिट' टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई भाषा में भी रिलीज की जाएगी।
जानकारी
अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म
दूसरी ओर एटली के साथ मिलकर 'पुष्पा 2' से इतिहास रच चुके अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस को हिलाने आ रहे हैं। 800 करोड़ रुपये वाली यह भारतीय सिनेमाई इतिहास की दूसरी महंगी फिल्म होगी। कई हॉलीवुड एक्शन निर्देशक इस फिल्म से जुड़ चुके हैं।