LOADING...
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कमल हासन ने टाला 'ठग लाइफ' का कार्यक्रम, लिखा- देश सबसे पहले
कमल हासन ने टाला 'ठग लाइफ' का कार्यक्रम (तस्वीर: एक्स/@ikamalhaasan)

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कमल हासन ने टाला 'ठग लाइफ' का कार्यक्रम, लिखा- देश सबसे पहले

May 09, 2025
03:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते कई बड़े समारोहों को स्थगित किया जा रहा है। हाल ही में राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बजाय सीधे OTT पर रिलीज करने का फैसला लिया गया। अब कमल हासन ने फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

बयान

16 मई को होने वाला था कार्यक्रम

'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम 16 मई को होने वाला था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। निर्माताओं ने बयान जारी करते हुए लिखा, 'कला इंतजार कर सकती है, भारत पहले आता है। हमारे देश की सीमा पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान में उच्च सतर्कता की स्थिति को देखते हुए हमने 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जिसे मूल रूप से 16 मई को रिलीज किया जाना था।'

पोस्ट

'जश्न मनाने का समय नहीं'

कमल ने लिखा, 'हमारे सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा में अडिग साहस के साथ डटे हुए हैं। मेरा मानना है कि यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि शांति से एकजुटता दिखाने का समय है। हमारी संवेदनाएं हमारे सशस्त्र बलों के उन बहादुर जवानों और महिलाओं के साथ हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए सतर्क हैं। देश के नागरिक होने के नाते हमें जश्न मनाने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए।' बता दें कि 'ठग लाइफ' के निर्देशक मणिरत्नम हैं।

ट्विटर पोस्ट

निर्माताओं ने जारी किया बयान