Page Loader
'कल्कि 2898 AD' से पहले इन फिल्मों में दिख चुका कमल हासन की कलाकारी का कमाल
कमल हासन के दमदार किरदार

'कल्कि 2898 AD' से पहले इन फिल्मों में दिख चुका कमल हासन की कलाकारी का कमाल

Jun 27, 2024
07:54 pm

क्या है खबर?

अभनेता कमल हासन ने न सिर्फ दक्षिण भारतीय सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। अब वह फिर चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि फिल्म 'कल्कि 2898 AD' रिलीज हो गई है, जिसमें विलेन सुप्रीम यास्किन के किरदार में एक बार फिर कमल ने साबित कर दिया है कि उनके अभिनय का कोई सानी नहीं है। आइए उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनमें कमल की अदाकारी का उत्कर्ष देखने को मिला।

#1

'दशावतारम'

अगर आपने 2008 में आई फिल्म 'दशावतारम' देखी होगी तो आपको कमल के 10 किरदार बेशक याद होंगे। उन्होंने एक ही फिल्म 10 अलग-अलग किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था। यह देख उनके प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी हैरान रह गए थे। 60 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'दशावतारम' ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी। इतनी कमाई करने वाली 'दशावतारम' तमिल इंडस्ट्री की पहली फिल्म बनी थी। यह फिल्म MX प्लेयर और यूट्यूब पर है।

#2

'चाची 420'

कमल की बेहतरीन फिल्मों की बात हो और 'चाची 420' का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। फिल्म में उन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार अदाकारी का सबूत दिया था। ये उनकी खुद की फिल्म 'अव्वई शनमुघी' का हिंदी रीमेक थी। फिल्म में एक महिला के अवतार में नजर आए कमल ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूटी थी। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक भी कमल ही थे। यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।

#3 और #4

'सदमा' और 'अप्पू राजा'

'सदमा' में कमल दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ नजर आए थे। साउथ की मशहूर अभिनेत्री सिल्क स्मिता भी इसका हिस्सा थीं। यह फिल्म सभी कलाकारों के लिए चमत्कारी साबित हुई थी। यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है। उधर 'अप्पू राजा' में कमल ने एक ईमानदार पुलिस अफसर 'अप्पू' का किरदार निभाया और लाखों दिल जीत लिए। 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म का आनंद आप अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं।

#5 और #6

'एक-दूजे के लिए' और 'सागर'

'एक-दूजे के लिए' कमल की पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें अभिनेत्री रति अग्निहोत्री उनके साथ थीं। पहली ही फिल्म से कमल ने हिंदी पट्टी के दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप यह फिल्म देख सकते हैं। दूसरी ओर 'सागर' में कमल के साथ ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया नजर आए थे। ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म के लिए कमल को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।

जानकारी

'विश्वरुपम' और 'विक्रम'

कमल की फिल्म 'विश्वरूपम' भी दर्शकों को बेहद पसंद आई। डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है । इसके अलावा बीते साल आई उनकी फिल्म 'विक्रम' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। यह डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।