अमिताभ बच्चन-कमल हासन ने बांधे एक-दूसरे की तारीफों के पुल, हुई खट्टी-मीठी तकरार
गुरुवार को सैन डिएगो कॉमिक कॉन कार्यक्रम में प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की पहली झलक दिखाई गई। लंबे समय से इस कार्यक्रम की चर्चा थी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कमल हासन, राणा दग्गुबाती, प्रभास और निर्देशक नाग अश्विन सैन डिएगो पहुंचे हुए हैं। अमिताभ बच्चन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे। कार्यक्रम में कमल और अमिताभ एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते दिखे। वे एक-दूसरे पर चुटकी लेते भी नजर आए।
कमल ने बताया क्यों महान है भारतीय सिनेमा
'प्रोजेक्ट K' के लॉन्च कार्यक्रम में कमल हासन ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा "दर्शकों से मिलने वाली ऊर्जा है, जो भारतीय सिनेमा को महान बनाती है। हम कहानियां बनाते हैं, वे स्टार बनाते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि इसका एहसास तब होता है, जब दर्शकों के बीच बैठकर अमित जी या प्रभास जैसे सितारों को परफॉर्म करते देखते हैं। यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्हें इस तरह की ऊर्जा में जीने का मौका मिलता है।
कमल के साथ फिल्म में दिखना सम्मान की बात- अमिताभ
अमिताभ कमल की बातें वीडियो कॉल के जरिए सुन रहे थे। उन्होंने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, "इतना विनम्र बनना बंद कीजिए कमल, आप हम सब लोगों से बहुत ऊंचे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में कमल ने जैसा काम किया है, उस पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है। अपनी हर फिल्म में वह इतनी मेहनत करते हैं, यह अद्भुत है। कमल के साथ एक ही फिल्म में दिखना सम्मान की बात है।"
'शोले' देखकर सो नहीं पाए कमल
कमल ने मजाकिया तरह से उनका जवाब दिया। कमल ने कहा, "उनकी शोले में मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था। जब मैंने यह फिल्म देखी, तो मुझे यह बहुत खराब लगी। फिल्म निर्देशक मुझे और भी खराब लगे। उस दिन मैं सो नहीं पाया।" उनकी बात पर दर्शक हंस पड़े। उन्होंने आगे कहा, "अमित जी ने इस तरह की कई फिल्में की हैं। उनसे अपनी फिल्मों की प्रशंसा सुनने की मैंने कल्पना भी नहीं की थी।"
'प्रोजेक्ट K' को मिला नया नाम
इस कार्यक्रम में 'प्रोजेक्ट K' के नाम का खुलासा किया गया। फिल्म का नाम 'कल्की 2898 A.D.' है। यह भारतीय पौराणिक कहानियों पर आधारित एक साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ, कमल, राणा दग्गुबाती जैसे सितारे नजर आएंगे। कार्यक्रम में फिल्म से प्रभास का लुक भी जारी किया गया। वहीं दीपिका का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। VFX से भरपूर यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।