'कल्कि 2898 AD' ही नहीं, इस हफ्ते ये फिल्में भी करेंगी आपका मनोरंजन
हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर कुछ न कुछ नया रिलीज होता है। जहां कुछ दर्शक सिनेमाघरों में फिल्में देखना पसंद करते हैं, वहीं कुछ घर बैठे-बैठे अपना मनोरंजन करना चाहते हैं। पिछले काफी समय से दर्शक फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। फिल्म पर्दे पर आ गई है। आइए जानते हैं इस हफ्ते आपके लिए और क्या कुछ है खास।
'कल्कि 2898 AD'
'कल्कि 2898 AD' आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसे प्रशंसकों से खूब प्यार मिल रहा है। न सिर्फ दीपिका पादुकोण और प्रभास, बल्कि अमिताभ बच्चन ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। उधर लोग उनकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं।
'रौतू का राज'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतरीन फिल्म 'रौतू का राज' के साथ वापस आ गए हैं। इस फिल्म की कहानी और उनका किरदार दोनों दिलचस्प है। ये फिल्म एक इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो PTSD से पीड़ित है और उसे एक शांत शहर में एक स्कूली छात्र की हाई प्रोफाइल हत्या के मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया है। शहर में पिछले 15 सालों में कोई हत्या नहीं हुई है। फिल्म 28 जून काे ZEE5 पर रिलीज हो रही है।
'शर्मा जी की बेटी'
फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' का निर्देशन ताहिरा कश्यप ने किया है। इसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 3 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती एक फिल्म है। एक, जो अपने करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाती है। दूसरी मुंबई की व्यस्त जिंदगी में खुद को फिर से खोजती है, जबकि तीसरी एक युवा क्रिकेटर, शादी से ज्यादा जिंदगी से कुछ और चाहती है। यह फिल्म 28 जून को अमेजन प्राइम वीडियाे पर आएगी।
'द लास्ट सीक्रेट्स ऑफ ह्यूमनकाइंड'
2 भाग वाली डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा 'द लास्ट सीक्रेट्स ऑफ ह्यूमनकाइंड' का प्रीमियर डिस्कवरी प्लस पर 24 जून को हुआ है। खास बात यह है कि इसके हिंदी वर्जन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आवाज दी है। यह डॉक्यू-ड्रामा एशियाई जंगल और प्रकृति के साथ मानव पूर्वजों के संबंधों की एक दुर्लभ और व्यावहारिक झलक पेश करती है। 90 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री कई अलग-अलग भाषाओं में भारतीय दर्शकों को लुभा रही है।