प्रभास लगातार VFX वाली फिल्में करके गए हैं ऊब, क्या अब बनाएंगे स्पेशल इफेक्ट्स से दूरी?
प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के का नाम अब 'कल्कि 2898 AD' हो गया है। हाल ही में फिल्म की पहली झलक भी साझा की गई है। इस फिल्म में प्रभास दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं, जिसके लिए प्रशंसक काफी उत्सुक हैं। फिल्म दर्शकों को पहले कभी न देखा गया अनुभव देगी तो प्रभास ने खुलासा किया कि वह VFX से ऊब गए हैं। ऐसे में क्या अब लगातार स्पेशल इफेक्ट्स वाली फिल्में करके अभिनेता इससे दूरी बनाएंगे?
बड़ी स्क्रीन पर टीजर देखकर मिली राहत
प्रभास की 'आदिपुरुष' को VFX के चलते विरोध का सामना करना पड़ा था तो अब 'कल्कि 2898 AD' में भी बेहतरीन इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में प्रभास से VFX को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इससे ऊब चुके हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्में करने से मना नहीं किया और कहा, "इसमें वास्तविक चीजें नहीं हैं, लेकिन फिर भी यह वास्तविक है। मैंने बड़ी स्क्रीन पर टीजर देखा, तब जाकर मुझे लगा कि यह ठीक है।"
राम चरण के साथ काम करने की जताई इच्छा
एसएस राजामौली की मल्टीस्टारर फिल्म 'बाहुबली' के बाद ही प्रभास की लोकप्रियता दुनियाभर में काफी बढ़ गई है। 'बाहुबली' में वह राणा दग्गुबाती के साथ नजर आए थे तो अब प्रशंसक उन्हें राम चरण के साथ फिल्म में देखना चाहते हैं। राम के साथ काम के बारे जब प्रभास से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, हम ऐसा कर सकते हैं। राम मेरे दोस्त हैं, वे सभी मेरे दोस्त हैं इसलिए हम निश्चित रूप से साथ काम करेंगे।"
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका योद्धा की भूमिका निभा रही हैं को प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
'कल्कि 2898 AD' की घोषणा 'सैन डिएगो कॉमिक-कॉन' में हुई थी, जिसके बाद यह ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन गई है। वैजयंती मूवीज की 50वीं सालगिरह के मौके पर घोषणा होने वाले इस फिल्म के लेखक और निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाग अश्विन हैं। कहा जा रहा है कि 600 करोड़ रुपये के बजट में बन रही यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी। यह अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा सकती है।
सितारों की आगामी फिल्में
प्रभास 'कल्कि 2898 AD' के बाद 'सालार' में नजर आने वाले हैं, जो इस 23 सितंबर को रिलीज होगी। दीपिका शाहरुख खान की 'जवान' में कैमियो करती नजर आएंगी तो उनके पास सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' भी है। 'फाइटर' में दीपिका ऋतिक रोशन के साथ पहली बार नजर आने वाली हैं। इसके अलावा दीपिका अमिताभ के साथ हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं। दोनों इससे पहले 'पीकू' में साथ काम कर चुके हैं।