फिल्म 'कल्कि 2898 AD' हिंदी में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बनी
क्या है खबर?
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का जलवा चौथे सप्ताह में भी दर्शकों के बीच बरकरार है।
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 616.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'कल्कि 2898 AD' ने अब तक हिंदी भाषा में 275.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इसी के साथ यह फिल्म हिंदी में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है।
कल्कि 2898 AD
'कल्कि 2898 AD' ने 'RRR' को पछाड़ा
'कल्कि 2898 AD' एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' को पछाड़ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है।
महज 25 दिन में 'कल्कि 2898 AD' ने हिंदी भाषा में 275.9 करोड़ रुपये का करोबार कर लिया है, वहीं 'RRR' ने हिंदी भाषा में 274.31 करोड़ रुपये कमाए थे। इस सूची में पहले स्थान पर 'बाहुबली 2' और दूसरे स्थान पर 'KGF 2' है।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने भी अभिनय किया है।
ट्विटर पोस्ट
'कल्कि 2898 AD' के नाम एक और उपलब्धि
275 NOT OUT... The victory march continues... #Kalki2898AD is unaffected by new films arriving week after week... Sees solid growth on [fourth] Sat - Sun, despite reduced showcasing [screens + shows].#Kalki2898AD biz at a glance…
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2024
⭐️ Week 1: ₹ 163.25 cr [Thu release; 8 days]… pic.twitter.com/vf7ECk3Mw6