LOADING...
काजोल करियर में पहली बार करेंगी धुआंधार एक्शन, नई फिल्म की कहानी से भी उठा पर्दा
काजोल अब फिल्म में करेंगी एक्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kajol)

काजोल करियर में पहली बार करेंगी धुआंधार एक्शन, नई फिल्म की कहानी से भी उठा पर्दा

May 25, 2024
10:59 am

क्या है खबर?

पिछले दिनों खबर आई थी कि काजोल ने एक और नई फिल्म साइन कर ली है। वह जल्द ही एक बार फिर पर्दे पर जाने-माने अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। अब खुद इसके निर्देशक चरण तेज उप्पलपति ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है, जो साउथ के मशहूर निर्माता हैं और इसके जरिए निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए हैं।

खुलासा

अगले हफ्ते रिलीज होगा फिल्म का टीजर

हिन्दुस्तान टाइम्स से चरण ने कहा, "मैं पिछले कई सालों से इस उम्मीद में कहानियां लिख रहा हूं कि उनमें से एक रुपहले पर्दे पर आएगी और अब आखिरकार मुझे निर्देशन में आगाज करने के साथ वो मौका मिल ही गया। हैदराबाद और मुंबईे में एक शेड्यूल पूरा हो गया है। अगले हफ्ते इसका टीजर आने वाला है।" उन्होंने बताया कि अगर वह ये फिल्म तेलुगु में बनाते तो यह आसान होता, लेकिन निर्देशक खुद को चुनौती देना चाहते थे।

कहानी

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

चरण बोले, "यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो यह बताती है कि जब बच्चे बड़े होकर बच्चे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं तो माता-पिता कैसा महसूस करते हैं। ऐसे बहुत से माता-पिता या दादा-दादी हैं, जो अपने बच्चों को याद करते हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। मैंने कई कहानियां लिखी हैं, लेकिन यह वो कहानी है, जिसके साथ मैं निर्देशन में उतरना चाहता था। फिल्म को सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में डब किया जाएगा।"

Advertisement

एक्शन

काजोल को स्टंट करने में आया मजा- निर्देशक

चरण कहते हैं, "काजोल मैम पहली बार एक्शन कर रही हैं। उन्हें स्टंट करने में मजा आया और यह बहुत उत्साहजनक रहा है। प्रभु सर एक फिल्म निर्माता भी हैं, इसलिए जब भी मुझे उनकी जरूरत पड़ी, वह एक मार्गदर्शक रहे हैं। संयुक्ता इतनी अच्छी अदाकारा हैं। फिल्म में उनका बिल्कुल नया लुक है।" चरण ने कहा, "काजोल और संयुक्ता के किरदारों के बीच का बंधन फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है और उन्होंने इसे बेहद स्वाभाविक बना दिया है।"

Advertisement

सहयोग

27 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे काजोल और प्रभु

इस फिल्म में काजोल और प्रभु तमिल फिल्म 'मिनसारा कनावु' के 27 साल बाद फिर एक साथ नजर आएंगे, जो हिंदी में 'सपने' और तेलुगु में 'मेरुपु कलालु' के नाम से रिलीज हुई थी। इस पर चरण कहते हैं, "हां, हर कोई यह फिल्म देखकर बड़ा हुआ है। मेरी फिल्म कोई प्रेम कहानी नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि दर्शक उन्हें दोबारा पर्दे पर साथ देखना उतना ही पसंद करेंगे, जितना मैंने किया। यह एक दावत जैसी होगी।"

जानकारी

नसीरुद्दीन शाह भी हैं फिल्म का हिस्सा

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, आदित्य सील और जीशू सेन गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। जीके विष्णु इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं, जो पिछली बार 'जवान' से जुड़े थे और 'एनिमल' के हर्षवर्धन रामेश्वर पर फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement