काजोल अभिनीत 'लस्ट स्टोरीज 2' अगले साल इस तारीख को हो सकती है रिलीज
फिल्ममेकर सुजॉय घोष अपनी एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' पर काम रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के निर्माण का जिम्मा रॉनी स्क्रूवाला, आशी दुआ और नेटफ्लिक्स ने संभाला है। इसमें जानी-मानी अभिनेत्री काजोल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज हो सकती है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इसे अगले साल वैलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज करना चाहते हैं।
10 फरवरी को रिलीज हो सकती है फिल्म
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि 'लस्ट स्टोरीज 2' को अगले साल फरवरी के महीने में रिलीज करने की योजना है। यह फिल्म फरवरी में वैलेंटाइन डे के नजदीक पड़ने वाले शुक्रवार (10 फरवरी) को रिलीज हो सकती है। बताया गया है कि मेकर्स जल्द इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस खास मौके पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पहले भी फिल्में रिलीज की जाती रही हैं।
'लस्ट स्टोरीज 2' में शामिल हैं ये कलाकार
'लस्ट स्टोरीज 2' के साथ कई चर्चित कलाकारों का नाम जुड़ा है। काजोल के अलावा अंगद बेदी, विजम वर्मा, तमन्ना भाटिया, विद्या बालन, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता जैसे कलाकार फिल्म में काम कर रहे हैं। आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, अमित रविंद्रनाथ शर्मा और सुजॉय एक साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट का निर्देशन कर रहे हैं। इसकी शूटिंग समाप्त हो चुकी है और यह प्रोजेक्ट अभी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।
अलग-अलग सेगमेंट पर चल रहा है काम
बाल्की ने 'लस्ट स्टोरीज 2' के अपने हिस्से के लिए मृणाल, अंगद और नीना को कास्ट किया है। काजोल अमित रवींद्रनाथ की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वहीं, कोंकणा सेन ने अपने सेगमेंट के लिए तिलोत्तमा शोम और अमृता सुभाष को टीम में शामिल किया है। इस प्रकार देखा जाए तो एक बार फिर यह प्रोजेक्ट मल्टी स्टारर होगा। उम्मीद है कि यह एंथोलॉजी फिल्म फिर दर्शकों को पसंद आएगी।
'लस्ट स्टोरीज' में ये अभिनेत्रियां आई थीं नजर
'लस्ट स्टोरीज' 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। यह 2013 में रिलीज हुई 'बॉम्बे टॉकीज' की दूसरी कड़ी थी। RSVP मूवीज और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस एंथोलॉजी का निर्माण किया गया था। एंथोलॉजी में चार कहानियां दिखाई गई थीं, जिसमें आधुनिक महिलाओं के रिलेशनशिप और यौन इच्छाओं को बोल्डनेस के साथ फिल्माया गया था। इसमें कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर और जोया अख्तर नजर आई थीं।
नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्में
1 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म 'काला' नेटफ्लिक्स पर आएगी। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' 2 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।