
बॉक्स ऑफिस: काजोल की फिल्म 'मां' की हालत पस्त, लाखों में सिमटी कमाई
क्या है खबर?
अभिनेत्री काजोल की फिल्म 'मां' को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है। आलम यह है कि अब दूसरे सप्ताह में ही फिल्म 'मां' का कारोबार लाखों में सिमट गया है। आइए जानें इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
कमाई
विशाल फुरिया ने किया है निर्देशन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'मां' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 85 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 33.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म 'मां' के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है, जिन्हें नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' और 'छोरी 2' के लिए जाना जाता है। अजय देवगन इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।
मां
OTT पर कहां देख पाएंगे फिल्म?
फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए रक्षक के साथ-साथ भक्षक बन जाती है। उनकी बेटी का किरदार खीरिन शर्मा ने निभाया है। इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'मां' साल 2024 में आई फिल्म 'शैतान' यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।