फिल्म 'सरजमीन' का पहला गाना 'वे माहिया' हुआ रिलीज, बी प्राक ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अभिनेत्री काजोल जल्द ही फिल्म 'सरजमीन' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब निर्माताओं ने 'सरजमीन' का पहला गाना 'वे माहिया' जारी कर दिया है, जिसे ब्री प्राक ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
सरजमीन
कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म?
'सरजमीन' के ट्रेलर में सुकुमारन एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। फिल्म में काजोल उनकी पत्नी बनी हैं, वहीं खलनायक के रूप में इब्राहिम पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 'सरजमीन' का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर होगा। इस फिल्म के निर्देशन की कमान बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ghar ki doori se bada dard aur koi nahi ❤️🩹#VeMahiya - song out now.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 9, 2025
🔗 - https://t.co/W4Z0iL4gOX#Sarzameen, releasing July 25, only on @JioHotstar!#SarzameenOnJioHotstar