Page Loader
'भोला' की रिलीज से पहले देखें ओरिजनल फिल्म 'कैथी, इन OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध 
'भोला' की रिलीज से पहले देखें ओरिजनल फिल्म 'कैथी' (तस्वीर: IMDb)

'भोला' की रिलीज से पहले देखें ओरिजनल फिल्म 'कैथी, इन OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध 

Mar 29, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' कल (30 मार्च) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। 'दृश्यम 2' की सफलता के बाद अजय से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। ऐसे में दर्शक 'भोला' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह तमिल भाषा में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया था। 'कैथी' को दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्यार मिला था।

कैथी

इन OTT पर हिंदी में उपलब्ध है 'कैथी' 

सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैथी' को आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार, MX प्लेयर और सोनी लिव पर देख सकते हैं। खास बात यह है कि 'कैथी' हिंदी में भी उपलब्ध है। 'भोला' में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म का निर्देशन भी किया है। यह उनके निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भोला' पहले दिन 15 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।