Page Loader
बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' पहले दिन कमा सकती है 15 करोड़ रुपये 
धीमी है अजय देवगन की 'भोली' की एडवांस बुकिंग की रफ्तार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' पहले दिन कमा सकती है 15 करोड़ रुपये 

Mar 29, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

'दृश्यम 2' की जबरदस्त कामयाबी के बाद अजय देवगन की नई फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। आजकल वह अपनी इसी फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। 'भोला' अजय के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है। यह तमिल भाषा में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते शुरू हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी।

अजय

पहले दिन 15 करोड़ रुपये कमा सकती है 'भोला'

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भोला' अपनी रिलीज के पहले दिन लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, जबकि फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100-110 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। अजय ने 'भोला' में अभिनय के साथ-साथ इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है और यह फिल्म अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म में अजय के अलावा संजय मिश्रा, तब्बू, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं।