'वॉर 2': पहली बार साथ आएगी सलमान, शाहरुख और ऋतिक की तिकड़ी, होगा एक्शन का धमाका
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इसलिए इसकी दूसरी किस्त को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों का उत्साह दोगुना कर देगी।
दरअसल, निर्देशक अयान मुखर्जी ने सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को अपनी इस फिल्म में साथ लाने की बड़ी जिम्मेदारी उठाई है।
शूटिंग
इसी महीने शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग
इंडिया टुडे के मुताबिक, अयान इसी महीने 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सेट पर इसका मुहूर्त भी हो चुका है।
ऋतिक फिलहाल फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग के लिए इटली में हैं। वह जल्द ही 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू करने के लिए भारत आएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीच जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के लिए कियारा आडवाणी के नाम पर मोहर लग चुकी है।
धमाका
पठान, टाइगर और कबीर मिलकर लगाएंगे एक्शन का तड़का
सूत्र ने बताया कि 'वॉर 2' कई मायनों में दिलचस्प होने वाली है। सबसे बड़ी वजह यह है कि अयान इस फिल्म से पहली बार शाहरुख, सलमान और ऋतिक को पर्दे पर साथ ला रहे हैं यानी एक्शन का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।
फिल्म में YRF यूनिवर्स के तीनों जासूसों पठान, टाइगर और कबीर को साथ देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होने वाला है।
यह स्पाई यूनिवर्स की अयान के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अयान ने 2009 में 26 की उम्र में फिल्म 'वेकअप सिड' से निर्देशन की शुरुआत की। हालांकि, इससे पहले वह शाहरुख की 'स्वदेश' और 'कभी अलविदा ना कहना' के सहायक निर्देशक रह चुके थे। 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' उन्हीं के निर्देशन में बनी।
भिड़ंत
'वॉर 2' में ऋतिक से होगा एनटीआर का टकराव
बता दें कि 'वॉर 2' में एनटीआर विलेन बने हैं और खास बात यह है कि वह इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि आदित्य चोपड़ा अपने स्पाई यूनिवर्स की दूसरी फिल्म 'टाइगर 3' में एनटीआर का परिचय दर्शकों को कराने वाले हैं।
फिल्म में सलमान उर्फ टाइगर, 'वॉर 2' के खलनायक यानी एनटीआर का परिचय कराते दिखेंगे।
सफल फिल्म
2019 में आई 'वॉर' ने की थी जबरदस्त कमाई
'वॉर' 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्राॅफ नजर आए थे और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। फिल्म में ऋतिक और टाइगर की जुगलबंदी कमाल की थी। इसमें ऋतिक एजेंट कबीर की भूमिका में थे।
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने आदित्य के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी थी।
175 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 475 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।