कबीर खान नई फिल्म की तैयार में जुटे, सलमान और विक्की में से कौन बनेगा हीरो?
जाने-माने निर्देशक कबीर खान पिछली बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आए और प्रशंसक उनकी अदाकारी के मुरीद हो गए। 'चंदू चैंपियन' की सफलता के बाद अब कबीर अपनी अगली फिल्म की तैयार में जुट गए हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्माता करण जौहर से हाथ मिलाया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर है।
विक्की कौशल और सलमान खान के बीच मुकाबला
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर अपनी अगली एक्शन फिल्म को भव्य स्तर पर बनाने जा रहे हैं। निर्देशक फिल्म में लीड होरी के लिए सलमान खान और विक्की कौशल में से किसी एक विचार कर रहे हैं। कबीर और करण ने दोनों हीरो से तारीख तय करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान और विक्की दोनों ही अभिनेता इस फिल्म में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
'बजरंगी भाईजान' में सलमान के साथ काम कर चुके हैं कबीर
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "सलमान और विक्की दोनों ही फिल्म में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों कलाकारों ने कहानी नहीं सुनी।" फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू हो सकती है, वहीं यह 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर कबीर फिल्म के लिए सलमान को चुनते हैं तो यह 'बजरंगी भाईजान' के बाद दोनों के बीच दूसरा सहयोग होगा। उधर, विक्की पहली बार कबीर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।