LOADING...
कबीर खान ने अब टाइगर श्रॉफ से मिलाया हाथ, मिलेगा एक्शन का भरपूर डोज
कबीर खान के साथ काम करेंगे टाइगर श्रॉफ

कबीर खान ने अब टाइगर श्रॉफ से मिलाया हाथ, मिलेगा एक्शन का भरपूर डोज

लेखन पलक
Jan 17, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के प्रशंसित निर्देशकों में से एक कबीर खान यूं तो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में व्यस्त हैं, लेकिन इसके साथ ही निर्देशक कई और फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। जहां एक तरफ वह फिल्म 'बब्बर शेर' को लेकर सलमान खान के साथ बातचीत कर रहे हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि कबीर, टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं। चलिए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

टाइगर के साथ काम करेंगे कबीर?  

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कबीर अपनी अगली फिल्म के लिए टाइगर के साथ बातचीत कर रहे हैं। कबीर ने उन्हें एक्शन फिल्म की पेशकश की है। अगर चीजें योजना के मुताबिक रहीं तो अभिनेता जल्द ही निर्देशक के साथ काम करेंगे। सूत्र ने कहा, "कबीर अपनी अगली फिल्म में टाइगर को लेना चाहते हैं और उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। उनका मानना ​​है कि यह उनके लिए एक साथ काम करने के लिए एक शानदार प्रोजेक्ट है।"

एक्शन

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

सूत्र ने आगे कहा, "कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह पूर्वोत्तर में स्थापित एक एक्शन फिल्म है। टाइगर के लिए कबीर के जहन में जो भूमिका है, वो उनकी छवि के साथ बिल्कुल सटीक बैठती है। फिलहाल, बातचीत का सिलसिला जारी है। टाइगर ने अभी तक फिल्म के लिए हां नहीं की है।" फिल्म के लिए कबीर ने वी. विजयेंद्र प्रसाद के साथ हाथ मिलाया है, जिनके साथ उन्होंने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम किया था।

Advertisement

उत्साह

उत्साहित हैं कबीर

सूत्र ने बताया कि कबीर एक बार फिर प्रसाद के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि उन्होंने एक खास योजना बनाई है। प्रसाद के साथ उनकी जोड़ी 'बजरंगी भाईजान' में सफल रही थी और कहीं न कहीं निर्देशक को इस बात पर भरोसा है कि इस बार भी वे साथ में वही जादू बिखेरेंगे। हालांकि, इस खबर पर उनकी मोहर लगना अभी बाकी है।

Advertisement

बब्बर शेर

'बब्बर शेर' पर भी बातचीत जारी

इस बीच ऐसी भी चर्चा है कि कबीर एक बार फिर सलमान के साथ काम कर सकते हैं। इससे पहले वह उनके साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' में काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह उनके साथ 'बब्बर शेर' नाम की एक स्क्रिप्ट पर काम कर सकते हैं। कबीर की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन अभिनीत 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल जून में रिलीज होने वाली है।

आगामी फिल्म

अक्षय के साथ भी दिखेंगे टाइगर 

टाइगर को आखिरी बार फिल्म 'गणपत' में देखा गया था। इस बड़े बजट की फिल्म में उनके साथ कृति सैनन मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म के भरपूर प्रचार-प्रसार के बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अभिनेता अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई देगें। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म 10 अप्रैल, 2024 को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Advertisement