कबीर बहिया के साथ एक निजी शादी में शामिल हुई कृति सैनन, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
जानी-मानी अभिनेत्री कृति सैनन काफी समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
कहा जा रहा है कृति करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं, दोनों को अब तक कई बार साथ में देखा जा चुका है।
डेटिंग की खबरों के बीच अब कृति और कबीर का नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो
कृति और कबीर ने पहने मैचिंग कपड़े
कृति बेंगलुरु में आयोजित एक निजी शादी में अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर के साथ शामिल हुईं। इस समारोह में जहां कृति ने काले रंग की साड़ी पहनी हुई थी तो वहीं कबीर भी काले रंग के सूट में खूब जंच रहे हैं। वीडियो में दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
कृति की बहन-अभिनेत्री नुपुर सैनन और उनके बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन भी शादी में मौजूद थे।
फिलहाल प्रशंसक कृति और कबीर की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#KritiSanon #kabirbahia pic.twitter.com/7v4ssm6cyT
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 14, 2025