'कागज 2': अनुपम खेर ने दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक को किया याद, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कागज 2' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसमें दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'कागज 2' 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सीधा सामना आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से होगा।
अब अनुपम ने एक भावुक वीडियो साझा कर सतीश को याद किया है।
कागज 2
अनुपम ने दर्शकों से की फिल्म देखने की अपील
अनुपम ने लिखा, 'वक्त आ गया है कि हम राजनीति के खिलाफ आवाज उठाएं। मेरे दोस्त सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2' में इस मुद्दे को बहुत शिद्दत से उठाया गया है।'
अनुपम ने दर्शकों से यह फिल्म देखने के अपील की है।
वीके प्रकाश के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कागज 2' में नीना गुप्ता, दर्शन कुमार और स्मृति कालरा जैसे सितारे भी अभिनय करते दिखाई देंगे।
'कागज 2' 2021 में आई फिल्म 'कागज' की दूसरी किस्त है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
वक़्त आ गया है कि हम इस बँध वाली पॉलिटिक्स के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएँ! मेरे दोस्त #SatishKaushik की फ़िल्म #काग़ज़2 में इस मुद्दे को बहुत शिद्दत से उठाया गया है! #Kaagaz2 Releasing in cinemas on 1st Mar! जय हो! 😍🙏 #IssueBasedFilm #Important #Ambulance #SatishKaushik… pic.twitter.com/drDBWv1oV6
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 27, 2024