LOADING...
'शैतान' से ज्योतिका की पहली झलक आई सामने, निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार
'शैतान' से ज्योतिका का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

'शैतान' से ज्योतिका की पहली झलक आई सामने, निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार

Feb 19, 2024
02:52 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन 2024 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। इस साल उनकी एक नहीं, बल्कि 5 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, 'शैतान' उन्हीं में से एक है। इस फिल्म में अजय की भिड़ंत अभिनेता आर माधवनआर माधवन से होगी। साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अब 'शैतान' से ज्योतिका की पहली झलक सामने आ चुकी है। ज्योतिका फिल्म में अजय की पत्नी बनी हैं।

शैतान

8 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करेगी फिल्म

'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अजय, ज्योतिका और माधवन की तिगड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'शैतान' से ज्योतिका का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मां उस शक्ति का नाम है, जो अपनों के लिए शैतान को भी टक्कर दे सकती है।' फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर