
अनंत-राधिका की शादी में प्रस्तुति देने के लिए जस्टिन बीबर ने लिए 83 करोड़ रुपये- रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं।
दोनों की शादी के समारोह शुरू हो गए हैं। 'मामेरू' रस्म के बाद अब अनंत और राधिका के संगीत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका के संगीत समारोह में अंतरराष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर प्रस्तुति देने वाले हैं।
रिपोर्ट
पॉप सिंगर के साथ सजेगी शाम
5 जुलाई को होने वाले संगीत समारोह में जस्टिन के अलावा लाना डेल रे, एडेल और ड्रेक भी धमाल मचाने वाले हैं।
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन को इसके लिए 83 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
इससे पहले 2018 में ईशा अंबानी की शादी में प्रदर्शन करने के लिए बेयॉन्से को भी 33 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी थी, वहीं अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में रिहाना को 74 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
अनंत-राधिका
7 साल बाद भारत लौटे जस्टिन
जस्टिन 7 साल बाद भारत लौटे हैं। इस बार वह अंबानी परिवार और उनके मेहमानों के लिए परफॉर्म करेंगे।
गायक ने 2022 में भारत में एक कार्यक्रम की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उनके स्वास्थ्य के खराब होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
अनंत-राधिका का संगीत समारोह 5 जुलाई, शुक्रवार को मुंबई में उनके आलीशान घर एंटीलिया में होगा।
इसके बाद यह जोड़ी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।