जस्टिन बीबर के चेहरे को हुआ लकवा, वीडियो में बताई अपनी बीमारी
दुनियाभर में मशहूर गायक जस्टिन बीबर फेशियल पैरालिसिस बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका आधा चेहरा लकवे का शिकार हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर करीब तीन मिनट के एक वीडियो में बताया कि वह ठीक नहीं हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपनी हालत के बारे में विस्तार से बताया है। वीडियो में जस्टिन ने दिखाया कि कैसे उनकी एक आंख झपक नहीं पा रही है, न ही वे उस तरफ से मुस्कुरा पा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर जस्टिन ने दिया अपडेट
इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में जस्टिन ने बताया है कि 'रामसे हंट सिन्ड्रोम' नाम की बीमारी के कारण उनके आधे चेहरे पर लकवा हुआ है। कान के जरिए एक प्रकार के वायरस ने उनकी तंत्रिकाओं (नर्व्स) को क्षति पहुंचाई है। इसकी वजह से उनका चेहरा ऐसा हो गया है। जस्टिन ने बताया कि यही वजह है कि उन्होंने अपने सभी शो रद्द कर दिए हैं। वह इस वक्त आराम करना चाहते हैं और जल्द ठीक होना चाहते हैं।
ठीक होने को लेकर सकारात्मक हैं जस्टिन
इस दौरान जस्टिन सकारात्मक रवैया बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह आराम कर रहे हैं और पूरी तरह ठीक होकर फिर से सबके बीच में आएंगे। अभी यह कहना मुश्किल है कि इसमें कितना समय लगेगा। ठीक होने के लिए वह फेशियल एक्सरसाइज कर रहे हैं। जस्टिन को ईश्वर पर भरोसा है कि यह पूरी तरह ठीक हो जाएगा। उन्होंने अपने प्रशंसकों को सब्र करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह उनसे प्यार करते हैं।
यहां देखिए वीडियो
कौन हैं जस्टिन बीबर?
28 वर्षीय जस्टिन बीबर मशहूर कैनेडियन गायक हैं, जिनकी दुनियाभर में दीवानगी है। 2010 के दशक में जस्टिन का करियर ग्राफ ऊंचाइयों पर पहुंचा। इस दशक के किशोर और युवाओं में जस्टिन की जबरदस्त लोकप्रियता है। 2009 में जस्टिन ने गाना 'वन टाइम' रिलीज किया। इसकी रिकॉर्डिंग की 10 लाख से ज्यादा प्रतियां बिकीं। 2010 में उनका पहला फुल लेंथ एलबम 'वर्ल्ड 2.0' आया। इसे भी खूब सफलता मिली। जस्टिन के कॉनसर्ट्स का दुनियाभर में लोगों को इंतजार रहता है।
क्या है रामसे हंट सिन्ड्रोम?
रामसे हंट सिन्ड्रोम एक तंत्रिका विकार (न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर) है जो मुंह, कान और चेहरे को प्रभावित करता है। इसमें चेहरे में लकवा, कान और मुंह में दाने जैसे लक्षण होते हैं। कभी-कभी बीमारी के कारण सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। पलकें ठीक से बंद न होने के कारण आंखों का खास ध्यान रखना होता है। इसे ऐंटी वायरल दवाओं से ठीक किया जाता है। सही समय पर पता चलने से इसके इलाज में आसानी होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जस्टिन बीबर अपने शो के लिए वर्ल्ड टूर पर निकलने वाले थे। इससे पहले यह टूर दो बार कोरोना की वजह से रद्द हो चुका है। इस टूर के तहत जस्टिन नई दिल्ली में भी प्रस्तुति देने वाले थे।