जूनियर एनटीआर के किरदार का 'वॉर 2' के बाद बनेगा स्पिन ऑफ, निभाएंगे ये भूमिका
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' का ऐलान जब से हुआ है, यह सुर्खियों में बनी हुई है।
इस फिल्म के साथ जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ऋतिक रोशन एजेंट कबीर की भूमिका में वापसी करेंगे।
बीते दिनों कहा जा रहा था कि फिल्म में एनटीआर और ऋतिक के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी तो अब एनटीआर के भारतीय एजेंट का किरदार निभाने की खबरें सामने आ रही हैं।
किरदार
ऐसा होगा एनटीआर का किरदार
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा 'वॉर 2' में एनटीआर के किरदार को बड़ा बनाना चाहते हैं और ऐसे में अभिनेता का किरदार अब तक की सभी फिल्मों से अलग होगा।
सूत्र का कहना है कि सलमान खान (टाइगर), ऋतिक (एजेंट कबीर) और शाहरुख खान (पठान) के बाद एनटीआर स्पाई यूनिवर्स के सबसे नए भारतीय एजेंट होंगे।
आदित्य और निर्देशक अयान मुखर्जी भी फिल्म में एनटीआर और ऋतिक को साथ लाने के लिए काफी उत्सुक हैं।
तैयारी
'वॉर 2' में हर किरदार के होंगे कई पहलू
सूत्र ने आगे बताया कि निर्माता 'वॉर 2' के साथ अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करना चाहते हैं और इसलिए इसमें हर किरदार के कई पहलू दिखाए जाएंगे।
इसी को ध्यान में रखते हुए आदित्य ने स्पाई यूनिवर्स की भविष्य में आने वाली फिल्मों के लिए भी एनटीआर के किरदार को लेकर बड़ी योजनाएं बनाई हैं।
इसके साथ निर्माताओं का विचार भारतीय सिनेमा के पहले सच्चे पैन इंडिया यूनिवर्स को बनाने का है, जिसमें सभी उद्योगों के सितारे एक साथ आएंगे।
योजना
एनटीआर के किरदार का बनेगा स्पिन ऑफ
रिपोर्ट में कहा गया है कि एनटीआर का किरदार सिर्फ 'वॉर 2' तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आगामी फिल्मों में इसका स्पिन ऑफ देखने को मिलेगा। साथ ही वह यूनिवर्स की दूसरी फिल्मों में मेहमान की भूमिका में भी दिखेंगे।
निर्माताओं का एनटीआर के साथ ये लंबा सौदा है, जिसके तहत हिंदी सिनेमा में अभिनेता की शुरुआत भव्य तरीके से कराई जा रही है।
ऐसे में 'वॉर 2' में ऋतिक के एजेंट कबीर के साथ एक और एजेंट दिखेगा।
जानकारी
क्या होता है स्पिन ऑफ?
किसी भी फिल्म की रिलीज के बाद अगर कोई किरदार ज्यादा महत्वपूर्ण लगता है तो निर्देशक उसकी कहानी को पर्दे पर लाने के लिए एक अगल फिल्म बनाते हैं। इसे स्पिन ऑफ कहते हैं। फिल्म 'बेबी' का स्पिन ऑफ तापसी पन्नू की 'नाम शबाना' है।
आगामी फिल्में
स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्में
ऋतिक और एनटीआर की 'वॉर 2' एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जो अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके बाद शिव रवैल के निर्देशन में बन रही आलिया भट्ट और शारवरी वाघ की फिल्म आएगी, जिसके नाम का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
शाहरुख और सलमान भी फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसमें दोनों आमना-सामना होंगे।
इसके अलावा शाहरुख अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का दूसरा भाग भी लेकर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यशराज के स्पाई यूनिवर्स की तरह ही रोहित शेट्टी ने अपना कॉप यूनिवर्स बनाया है। 2011 में इस यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सिंघम' आई थी। इसके बाद 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई। अब 15 अगस्त को उनकी पांचवीं फिल्म 'सिंघम अगेन' आएगी।