
'देवरा' कराएगी दर्शकों को लंबा इंतजार, जूनियर एनटीआर ने किया नई रिलीज तारीख का ऐलान
क्या है खबर?
आने वाले दिनाें में कई बड़ी पैन इंडिया फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली है। जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' इन्हीं में से एक है।
इस फिल्म में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। दोनों की जोड़ी से सजी इस फिल्म को लेकर न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड दर्शकों के बीच भी खूब उत्साह है।
अब इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'देवरा'।
ऐलान
10 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
एनटीआर ने खुद फिल्म से अपनी नई झलक सोशल मीडिया पर साझा की और इसके साथ उन्होंने लिखा, 'देवरा 10 अक्टूबर, 2024 को यानी दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
बता दें कि पहले यह फिल्म इस साल 5 अप्रैल को दर्शकों के बीच आने वाली थी और अब इसकी रिलीज की बेसब्री से राह देख रहे दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा।
इस फिल्म में सैफ अली खान खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए एनटीआर का पोस्ट
#Devara Part 1 releasing on 10.10.24. pic.twitter.com/AK4EvxQBz7
— Jr NTR (@tarak9999) February 16, 2024
बेताबी
फिल्म को लेकर बेसब्र हैं प्रशंसक
एनटीआर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वहीं 'RRR' के बाद तो वह दर्शकों के दिलों की जान बन चुके हैं।
उनकी फिल्म 'देवरा' को लेकर दर्शक बेसब्र हैं और इससे उनकी पहली झलक सामने आने के बाद ही उनका उत्साह बढ़ गया था।
भयानक और हिंसक अवतार में नजर आए एनटीआर को देख बॉलीवुड दर्शक भी उत्साहित हो उठे थे। ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये आसानी से जुटा लेगी।
पदार्पण
जाह्नवी इस फिल्म से रख रहीं साउथ में कदम
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी 'देवरा' से साउथ में अपनी शुरुआत कर रही हैं। यह उनकी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है, जिसे लेकर खुद जाह्नवी भी बेहद उत्साहित हैं।
पिछले दिनों खबरें थीं कि उन्हें इस फिल्म के लिए फीस के तौर पर 5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
बॉलीवुड में जाह्नवी खूब लोकप्रिय हैं और अब वह अपनी मां के नक्शे-कदम पर चलते हुए साउथ में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
आगामी फिल्में
एनटीआर और जाह्नवी की आने वाली दूसरी फिल्में
एनटीआर अगर 'देवरा' के सिवा किसी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं तो वो है 'वॉर 2'। इसके जरिए वह बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार ऋतिक रोशन की बराबरी का होगा और दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
उधर जाह्नवी को फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।
साउथ के सुपरस्टार राम चरण की अगली फिल्म से भी उनका नाम जुड़ा है।