बॉक्स ऑफिस: 'लवयापा' को नहीं मिल रहे दर्शक, तीसरे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। इन्हीं में एक 'लवयापा' भी है, जिसके हीरो आमिर खान के बेटे जुनैद खान और हीरोइन जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर हैं।
खास बात यह है कि जुनैद और खुशी की 'लवयापा' बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है, जिसे लेकर दोनों के प्रशंसक काफी उत्साहित थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह दर्शकों के लिए तरस रही है।
आइए बताते हैं 'लवयापा' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये जुटाए।
कारोबार
'लवयापा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लवयापा' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये हो गया है।
'लवयापा' ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.65 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इस फिल्म का अनुमानित बटज 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
लवयापा
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'लवयापा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इसमें ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा और किकू शारदा जैसे कलाकार भी हैं।
यह तमिल रोमांटिक कॉमेडी 'लव टुडे' का रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि खुशी और जुनैद की शादी से पहले 24 घंटे के लिए उनके फोन आपस में बदले जाते हैं। इसमें कॉमेडी के साथ रोमांस का भी भरपूर तड़का लगा है।