Page Loader
जूही चावला की 'फ्राइडे नाइट प्लान' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म 
जूही चावला की 'फ्राइडे नाइट प्लान' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamjuhichawla)

जूही चावला की 'फ्राइडे नाइट प्लान' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म 

Aug 21, 2023
11:37 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और अभिनेता बाबिल खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने सोमवार (21 अगस्त) को 'फ्राइडे नाइट प्लान' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 1 सितंबर को किया जाएगा।

फ्राइडे नाइट प्लान

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'फ्राइडे नाइट प्लान' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'स्कूल की छुट्टी है, मां की भी छुट्टी है और दोनों भाई की भी। क्या यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी शुक्रवार रात्रि योजना होगी?' 'फ्राइडे नाइट प्लान' में निनाद कामत और अमृत जयन भी अभिनय करते दिखाई देंगे। इसका निर्देशन फरहान अख्तर द्वारा किया जाएगा। बता दें, जूही को पिछली बार 'शर्माजी नमकीन' में देखा गया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट