
जेमी लीवर के सामने एक शख्स ने की इतनी घिनौनी हरकत, मर्दों से हो गई नफरत
क्या है खबर?
जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जेमी लीवर की कॉमेडी और मिमिक्री का कोई जवाब नहीं है। उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं। कुछ समय पहले जेमी ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और सारा अली खान की मिमिक्री की थी। हालांकि, अब वह एक ऐसी वजह से चर्चा में आई हैं, जिसे जान आपका भी खून खौल उठेगा। उन्होंने हाल ही में अपने साथ हुआ एक ऐसा भयावह वाकया साझा किया, जिसने तब उनकी रूह कंपा दी थी।
आपबीती
...जब जैमी की कार के बाहर खड़ा शख्स करने लगा गंदी हरकत
हॉटरफ्लाई से जेमी ने कहा, "ये घटना मेरे स्कूल के दिनों की है। मैं मुंबई के विले पार्ले में जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती थी। मेरे ड्राइवर ने मुझे स्कूल के बाद कार के अंदर बैठने के लिए कहा। मैं अपने दोस्त के साथ पीछे की सीट पर बैठी थी और हम अपने भाई का इंतजार कर रहे थे। एक आदमी आया और कार के बाहर खड़ा हो गया। उसने अपनी पेंट खोली और गंदी हरकत करने लगा।"
घबराहट
डर के मारे कांप रही थीं जेमी
जैमी बोलीं, "मैं इतनी हैरान थी कि मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। मैं कांप रही थी। मुझे डर था कि वह कार का दरवाजा खोल देगा। मैंने धीरे से दरवाजे लॉक किए। जब उसे एहसास हुआ कि हम उसे नहीं देख रहे तो वह चला गया। यह बहुत परेशान करने वाला था। तब मैं सिर्फ 10-12 साल की थी। मैंने माता-पिता को नहीं बताया, क्योंकि मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मैं सदमे में थी।"
डर
मर्दाें से दूर हो गईं जेमी
जेमी ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, "सच बताऊं तो ये एक बुरे सपने की तरह था। इस डरावनी और घिनौनी हरकत की वजह से मैंने कई सालों तक किसी मर्द को अपने पास तक भटकने नहीं दिया।" उन्होंने बताया कि डेटिंग, रिलेशनशिप जैसी सब चीजें काफी बाद में हुई हैं। जेमी ने कहा कि जब वह लंदन में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए गई थी, तब कहीं जाकर वह लड़कों से बातचीत करने लगी थीं।
वर्कफ्रंट
दुनियाभर में कॉमेडी शोज करती हैं जेमी
जेमी के पिता जॉनी लीवर बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता और दिग्गज कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों 'हाउसफुल 5' में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसा रहे हैं। जेमी भी अपने पिता की रास्ते पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रही हैं। वह दुनियाभर में अपने कॉमडी शोज करती रहती हैं। कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के अलावा वह वेब सीरीज 'मेरा पॉप कौन' में भी नजर आई थीं।