Page Loader
कान्स फिल्म फेस्टिवल में जॉनी डेप का भव्य स्वागत, एंबर हर्ड के समर्थकों ने किया विरोध
कान्स में जॉनी डेप का हुआ स्वागत

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जॉनी डेप का भव्य स्वागत, एंबर हर्ड के समर्थकों ने किया विरोध

May 17, 2023
12:52 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद अब सामान्य जिंदगी और लाइमलाइट में लौट चुके हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में उनकी उपस्थिति चर्चा में है। इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत डेप की फिल्म 'जैन डी बैरी' की स्क्रीनिंग के साथ हुई। पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के साथ लंबे विवाद के बाद इवेंट में डेप को देखकर उनके प्रशंसक उत्साहित हो गए। उधर, हर्ड के समर्थक डेप की उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं।

खबर

डेप की फिल्म 'जैन जी बेरी' से शुरु हुआ फेस्टिवल

मंगलवार को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत डेप की फिल्म 'जैन डी बैरी' की स्क्रीनिंग के साथ हुई। इस फिल्म में डेप फ्रांस के राजा लुई XV के किरदार में नजर आए हैं। रेड कार्पेट से लेकर फिल्म की स्क्रीनिंग तक, डेप के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ऑडिटोरियम में डेप और उनकी फिल्म का नाम लिए जाने पर लोगों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके लिए करीब 7 मिनट तक तालियां बजीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए

विरोध

हर्ड के समर्थक कर रहे फेस्टिवल का विरोध

एंबर हर्ड संग विवाद के बाद डेप को सपोर्ट करने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल का विरोध भी हो रहा है। हर्ड के समर्थक कई दिनों से सोशल मीडिया पर #CannesYouNot हैशटैग चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि कार्यक्रम में यौन शोषण के आरोपी को जगह नहीं मिलनी चाहिए। हॉलीवुड अभिनेत्री ईव बारलो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के साथ लिखा, 'लगता है कान्स को रेपिस्ट्स को सपोर्ट करने के अपने इतिहास पर गर्व है।'

एडल ईनल

डेप को लेकर फिर 2 गुटों में बंटे लोग

अभिनेत्री एडल इनल ने एक ओपन लेटर के जरिए कान्स में डेप की मौजूदगी का विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम एक रेपिस्ट को बचाने का प्रयास कर रहा है। 2020 में जब रेप के आरोपी निर्देशक रोमन पोलंस्की को पुरस्कार दिया गया था, तो वह कार्यक्रम से उठ कर चली गई थीं। उनका यह वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। डेप को लेकर सोशल मीडिया 2 गुटों में बंट गया है।

मामला 

क्या था विवाद?

एंबर ने डेप पर घरेलू हिंसा और यौन शोषण का आरोप लगाया था। डेप ने छवि खराब करने के लिए अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ 5 करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया था। बदले में एंबर ने भी डेप पर 10 करोड़ डॉलर का मुकदमा किया था। इस मुकदमे की सुनवाई पिछले साल फेयरफैक्स वर्जिनिया की अदालत में हुई थी। सुनवाई का लाइव प्रसारण भी किया गया था। 6 हफ्ते चली इस सुनवाई में डेप को जीत मिली थी।