जॉनी डेप बनाम एंबर हर्ड: जानें क्या है यह पूरा मामला
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड का कोर्ट केस इन दिनों दुनिया भर में सुर्खियों में है। दोनों पक्ष से कई जाने-माने लोग केस में गवाही दे चुके हैं। केस में दोनों के ही खिलाफ कई तरह की बातें सामने आ चुकी हैं। मामले में मारपीट से लेकर ड्रग और यौन हिंसा तक के आरोप हैं। आखिर क्या है पूरा मामला और जॉनी और एंबर ने एक-दूसरे के खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं, आइए जानते हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
2018 में एंबर ने 'वॉशिंगटन पोस्ट' अखबार में एक लेख लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं। एंबर ने लेख में किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन जॉनी का कहना था कि इस लेख से उनकी मानहानि हुई है। उनका कहना था कि इस लेख के बाद उनके करियर पर भी असर पड़ा है। इसी लेख के बदले जॉनी ने एंबर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया।
मुकदमे के बदले हुआ मुकदमा
'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन्स' स्टार ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया था। इसके बाद एंबर ने भी जॉनी पर 100 मिलियन डॉलर का केस कर दिया। अब इसी केस की सुनवाई फेयरफैक्स वर्जिनिया की अदालत में हो रही है। दुनिया भर की नजरें इस हाई-प्रोफाइल केस पर हैं। अब तक की गवाही में दोनों पर कई तरह के सनसनीखेज आरोप लगे हैं।
कभी एक-दूसरे पर मरते थे जॉनी-एंबर
आज भले ही जॉनी और एंबर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कभी दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे। जॉनी और एंबर की मुलाकात 2009 में फिल्म 'द रम डायरी' के सिलसिले में हुई थी। 2012 में दोनों अपने-अपने पार्टनर्स से अलग हो गए। इसके बाद फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। करीब तीन साल की डेटिंग के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली।
जल्द ही टूट गया रिश्ता
जॉनी और एंबर की यह रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया और महज 15 महीने बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। एंबर ने तलाक की अर्जी दी। तलाक के बाद जॉनी ने एंबर को एलिमनी के तौर पर सात मिलियन डॉलर दिए थे। एंबर का कहना था कि वे इस राशि को दान करना चाहती हैं। हालांकि, जॉनी की टीम उनके इस दावे पर विश्वास नहीं करती।
जॉनी पर लगे ये आरोप
एंबर ने कहा है कि 2012 से ही हिंसा उनके रिश्ते में बीच जगह लेने लगी थी। एंबर ने जॉनी पर मारपीट के अलावा यौन हिंसा का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जॉनी उन पर शक करते थे, नशे की हालत में पीटते और स्टाफ के सामने ही अपमानित करते थे। नशे की हालत में वे उनसे गाली-गलौज करते, लेकिन नशा उतरते ही वो उन्हें मनाने के लिए बेहद प्यार से बात करने लगते थे।
जॉनी ने एंबर पर लगाए ये आरोप
ट्रायल के दौरान दोनों की एक कॉल रिकॉर्डिंग प्ले की गई, जिसमें दोनों एक-दूसरे से गाली गलौज कर रहे हैं। इस ऑडियो में एंबर जॉनी को भद्दी गालियां देती सुनाई दे रही हैं। इसके बदले में जॉनी भी एंबर को गालियां दे रहे हैं। जॉनी का आरोप है कि एंबर हिंसा करती थीं। जब वह ड्रग्स छोड़ना चाह रहे थे तो एंबर उन्हें दवाइयां नहीं लेने देती थीं जिससे उनके विदड्रॉल सिंप्टम्स पर असर पड़ रहा था।
शुरु हुआ #MenToo
इस हाई-प्रोफाइल केस में हर रोज नए-नए सनसनीखेज आरोप लग रहे हैं। यही वजह है कि इस केस ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है। दोनों के ही फैन्स सोशल मीडिया पर अपने स्टार को स्पोर्ट कर रहे हैं। एंबर ने जॉनी के साथ हिंसा करने की बात कुबूल की है। इसके बाद पुरुषों के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज उठ रही है। #MeToo की तर्ज पर #MenToo के साथ लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं।