
जॉनी डेप बनाम एंबर हर्ड मामले का आया फैसला, अभिनेता ने जीता केस
क्या है खबर?
जॉनी डेप बनाम एंबर हर्ड के बहुचर्चित मानहानि मामले में जूरी ने अपना फैसला सुना दिया है।
छह हफ्ते लंबे चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने एंबर को डेप की मानहानि करने का दोषी पाया है।
कोर्ट के आदेश के बाद एंबर, डेप को 15 मिलियन डॉलर का भुगतान करेंगी।
कोर्ट ने यह भी कहा है कि आरोपों के कारण एंबर की छवि को भी नुकसान हुआ। इसके लिए डेप को भी उन्हें दो मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा।
मामला
क्या था मामला?
2018 में एंबर ने एक प्रसिद्ध अखबार में घरेलु हिंसा के बारे में एक लेख लिखा था।
इसी लेख के लिए डेप ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया था।
इसके बाद एंबर ने भी जॉनी पर 100 मिलियन डॉलर का केस कर दिया था।
डेप बनाम एंबर मामले की सुनवाई फेयरफैक्स वर्जिनिया की अदालत में चल रही थी।
फैसले के बाद दोनों सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रतिक्रिया
डेप ने कहा- जिंदगी वापस मिल गई
फैसले के बाद डेप ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
डेप ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि छह साल पहले पलक झपकते ही उनकी, उनके बच्चों की और उनके करीबियों की जिंदगी बदल गई थी। अब जूरी ने उन्हें उनकी जिंदगी वापस कर दी है।
डेप ने लिखा है कि वह इस केस की वजह से उन पर पड़ने वाले असर को बखूबी जानते थे, लेकिन सच सामने लाने के लिए उन्होंने इसे लड़ना जरूरी समझा।
निराशा
ताकत के आगे कम पड़ गए सबूत- एंबर
वहीं इस फैसले से 'एक्वामैन' स्टार एंबर बेहद निराश हैं।
उनका दिल इस बात से दुखा है कि इतने सारे सबूत, ताकत और पैसों के आगे कम पड़ गए।
फैसले के बाद दिए अपने बयान में एंबर ने कहा कि उन्हें अपनी आवाज उठाने का हक नहीं है।
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि यह महिलाओं की हार है। यह इस विचार पर चोट है कि समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को गंभीरता से लेना चाहिए।
आरोप
एक-दूसरे पर लगाए थे संगीन आरोप
हॉलीवुड के इस बहुचर्चित विवाद पर दुनिया भर की नजरें थीं।
केस की शुरुआत से ही प्रशंसक 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' स्टार का समर्थन कर रहे थे, वहीं एंबर लगातार उनपर संगीन आरोप लगा रही थीं।
एंबर ने डेप के खिलाफ हिंसा, यौन उत्पीड़न और ड्रग्स लेने के आरोप लगाए थे।
वहीं, डेप ने भी एंबर पर हिंसा करने और नशा छोड़ने की उनकी कोशिश में खलल डालने का आरोप लगाया था।
मामले में कई चर्चित हस्तियों ने गवाही दी थी।