मुकदमे के 10 मिलियन डॉलर छोड़ सकते हैं जॉनी डेप
बहुचर्चित जॉनी डेप-एंबर हर्ड विवाद में अदालत ने डेप के पक्ष में फैसला सुनाया था। फैसले के मुताबिक एंबर को जॉनी को 10 मिलियन डॉलर प्रतिपूरक क्षति के रूप में भुगतान करना है। इसके अलावा उनको पांच मिलियन डॉलर दंडात्मक क्षति के रूप में भी डेप को देना है। अब डेप के वकील बेंजमिन च्यू की तरफ से संकेत दिए गए हैं कि वह ये पैसे छोड़ सकते हैं क्योंकि उनके लिए यह कभी पैसों की लड़ाई थी ही नहीं।
एंबर के पैसे छोड़ सकते हैं डेप
बुधवार को एक टीवी शो में डेप के वकील च्यू से पूछा गया कि अगर एंबर मानहानि की इस राशि से मुक्त होने के लिए अपील करती हैं, तो क्या डेप इस प्रस्ताव को मान लेंगे। इस पर च्यू ने जवाब दिया कि वह अपने क्लाइंट के साथ बातचीत का खुलासा नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि डेप यह मुकदमा पैसों के लिए नहीं, अपना खोया सम्मान वापस पाने के लिए लड़ रहे थे।
अदालत ने क्या कहा था?
डेप बनाम एंबर मामले की सुनवाई फेयरफैक्स वर्जिनिया की अदालत में चल रही थी। छह हफ्ते चले इस ट्रायल के बाद अदालत ने एंबर को 15 मिलियन डॉलर और डेप को दो मिलियन डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया था। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इतनी बड़ी राशि को देखते हुए एंबर फैसले के खिलाफ अपील कर सकती हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर एंबर ने अपील की तो फैसला आने में लंबा वक्त लगेगा।
कहां से शुरु हुआ था विवाद?
2018 में एंबर ने एक प्रसिद्ध अखबार में घरेलु हिंसा के बारे में लेख लिखा था। इसके बाद से ही डेप की छवि और उनके करियर पर असर पड़ना शुरू हो गया था। डेप ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया था। बदले में एंबर ने भी डेप पर 100 मिलियन डॉलर का मुकदमा किया था। मामले में जीत के बाद डेप ने कहा कि जूरी ने उन्हें उनकी जिंदगी वापस दी है।
फिर 'जैक स्पैरो' बन सकते हैं डेप
हॉलीवुड अभिनेता 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में 'कैप्टन जैक स्पैरो' के किरदार के लिए मशहूर हैं। कानूनी विवाद के चलते फ्रैंचाइज की अगली फिल्म डेप के बिना बनने की खबरें थीं, लेकिन अब डिज्नी की ओर से डेप के प्रशंसकों के लिए आशा की किरण दिखाई दे रही है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट पीपल की खबर के अनुसार, 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6' में डेप फिर से जैक स्पैरो के किरदार में दिख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जॉनी और एंबर की मुलाकात 2009 में फिल्म 'द रम डायरी' के सिलसिले में हुई थी। इसके बाद फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। 2015 में दोनों ने शादी की लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों अलग हो गए।