जीत के बाद 'वाराणसी रेस्टोरेंट' पहुंचे जॉनी डेप, 48 लाख रुपये का डिनर किया
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप रविवार को डिनर के लिए बर्मिंघम स्थित 'वाराणसी रेस्टोरेंट' पहुंचे। इस रेस्टोरेंट में जॉनी ने अपने 20 दोस्तों के साथ भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कहा जा रहा है कि जॉनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की जीत का जश्न मनाने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे थे। जॉनी के साथ म्यूजिशियन जेफ बेक भी मौजूद थे। अपने बीच इतनी लोकप्रिय सितारे को देखकर होटल में मौजूद सभी लोग भौंचक्के रह गए।
जॉनी ने प्रशंसकों को दिया समय
जॉनी ने बेहद विनम्रता के साथ यहां मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाई, उनसे मिले और बच्चों के साथ बातें भी कीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी रेस्टोरेन्ट में जॉनी और दोस्तों की पार्टी का कुल खर्च लगभग 62,000 डॉलर (करीब 48 लाख रुपये) रहा। जॉनी और उनके दोस्तों की मेहमाननवाजी करके इस भारतीय रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ गदगद हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर जॉनी के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।
बच्चों से भी घुल-मिल गए जॉनी
'वाराणसी रेस्टोरेंट' ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जॉनी के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'इस वक्त इस ग्रह के सबसे चर्चित हस्ती ने कल रात हमारे साथ डिनर किया। हमें जॉनी डेप की मौजूदगी में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कितना शानदार अनुभव रहा!' एक अन्य वीडियो में जॉनी कुछ बच्चों के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं। बच्चों के लिए उन्होंने अपने फिल्म के चर्चित डायलॉग भी बोले।
अभिनेता के पक्ष में कोर्ट ने दिया था फैसला
पूर्व पत्नी एंबर के खिलाफ मानहानि के मुकदमे के दौरान जॉनी को दुनियाभर के प्रशंसकों का समर्थन मिला था। मुकदमे में उनकी जीत के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर देखने को मिली थी। छह हफ्ते लंबे चले ट्रायल के बाद अदालत ने अभिनेता के पक्ष में फैसला लेते हुए एंबर से जॉनी को 15 मिलियन डॉलर देने के लिए कहा था। वहीं, मामले से छवि खराब होने के कारण जॉनी भी एंबर को दो मिलियन डॉलर देंगे।
क्यों हुआ था मुकदमा?
2018 में एंबर ने एक प्रसिद्ध अखबार में घरेलु हिंसा के बारे में एक लेख लिखा था। इसी लेख के लिए जॉनी ने एंबर के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया था। इसके बाद एंबर ने भी जॉनी पर 100 मिलियन डॉलर का केस कर दिया था। इसकी सुनवाई फेयरफैक्स वर्जिनिया की अदालत में चल रही थी। मुकदमे में जीत के बाद अब मशहूर फिल्म सीरीज 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में जॉनी की वापसी हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जॉनी जॉनी 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में 'कैप्टन जैक स्पैरो' के किरदार के लिए मशहूर हैं। विवाद के चलते फ्रैंचाइज से उन्हें अलग कर दिया गया था। अब डिज्नी की ओर से संकेत दिए गए हैं कि सीरीज में जॉनी की वापसी हो सकती है।